Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

THE PACE OF ENROLLMENT IN INSPIRE IS SLOW, FIVE STUDENTS FROM EACH SCHOOL WILL BE ENROLLED 1 PRATAPGARH: इंस्पायर में नामांकन की रफ्तार धीमी,हर विद्यालय के पांच-पांच विद्यार्थियों का होगा नामांकन

5/5 - (1 vote)

THE PACE OF ENROLLMENT IN INSPIRE IS SLOW, FIVE STUDENTS FROM EACH SCHOOL WILL BE ENROLLED 1 PRATAPGARH: इंस्पायर में नामांकन की रफ्तार धीमी,हर विद्यालय के पांच-पांच विद्यार्थियों का होगा नामांकन

THE PACE OF ENROLLMENT IN INSPIRE IS SLOW, FIVE STUDENTS FROM EACH SCHOOL WILL BE ENROLLED 1 PRATAPGARH: इंस्पायर में नामांकन की रफ्तार धीमी,हर विद्यालय के पांच-पांच विद्यार्थियों का होगा नामांकन

इंस्पायर में नामांकन की रफ्तार धीमी THE PACE OF ENROLLMENT IN INSPIRE IS SLOW, FIVE STUDENTS FROM EACH SCHOOL WILL BE ENROLLED 1 PRATAPGARH

THE PACE OF ENROLLMENT IN INSPIRE IS SLOW, FIVE STUDENTS FROM EACH SCHOOL WILL BE ENROLLED 1 PRATAPGARH

प्रतापगढ़।

इंस्पायर अवार्ड मानक। योजना के लिए ऑनलाइन नामांकन कराने का जो लक्ष्य तय किया गया है, उसके सापेक्ष 10 फीसदी से भी कम नामांकन हुए हैं। राज्य स्तर पर हुई समीक्षा के बाद कम प्रगति पर नाराजगी जताई गई है।

इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने विभागीय स्तर पर सभी ब्लॉक नोडल को पत्र भेजकर नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

READ THIS: Manav Sampada Portal Module :मानव संपदा पोर्टल के समस्त संचालित माड्यूल पर शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों का माह सितंबर, 2025 के प्रथम सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर निस्तारण कराए जाने के संबंध में।

परिषदीय विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक विद्यार्थियों के नामांकन में तेजी लाने के लिए बीईओ को कहा गया है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं से

उनकी वैज्ञानिक सोच पर आधारित आइडिया, नवाचार तथा नए विचार मांगे जाते हैं। जिन बच्चों का चयन योजना में होता है, उन्हें अपने प्रोजेक्ट पर काम करते हुए जिला स्तर पर प्रदर्शित करना होता है।

THE PACE OF ENROLLMENT IN INSPIRE IS SLOW, FIVE STUDENTS FROM EACH SCHOOL WILL BE ENROLLED 1 PRATAPGARH

READ THIS: Aasman mein andhera kyu hota hai: तारों के बाद भी अंधेरा……….

जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। जिले के सभी विद्यालयों को कम से कम पांच-पांच नामांकन कराने का लक्ष्य दिया गया है। जनपद में 650 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। जबकि 800 से अधिक उच्च प्राथमिक विद्यालय

संचालित हैं। इन स्कूलों में छह से 12 वीं तक के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। जनपद सात हजार से अधिक नामांकन होने हैं। अभी तक 600 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन नामांकन किया है।

READ THIS: PRADHAN MANTRI MATRU VANDANA YOJANA: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि विभागीय नोडल के साथ ही बीएसए को भी पत्र भेजकर नामांकन बढ़ाने को कहा गया है। योजना के तहत मिले नामांकन लक्ष्य को पूरा करने के लिए माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग में जिम्मेदारी दी गई है। समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक रंजन कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में सदस्य नामांकन प्रक्रिया को तेज करने में जुटे हुए हैं

MORE INFORMATION: INCOME TAX RETURN (ITR) 2025: LAST DATE, BENEFITS AND IMPORTANT INFORMATION FOR FY 2024-25: इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) 2025: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम तिथि, फायदे और जरूरी जानकारी

YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha

WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l

Leave a Comment