Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ऑनलाइन टीचर्स ट्रान्सफर आवेदन : मानव संपदा पोर्टल पर परफारमेंस इंडिकेटर्स के आधार पर मेरिट बेस्ट प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया: Online Teachers Transfer Process By Manav Sampada Portal

Rate this post

मानव संपदा पोर्टल पर परफॉर्म में इंडिकेटर के आधार पर मेरिट लिस्ट प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया|| टीचर मैचुअल|| टीचर ट्रांसफर प्रक्रिया|| परिस्थिति विद्यालयों के टीचर्स की स्थानांतरण की प्रक्रिया ||Online Tecaher transfer|| Manav Sampada Online Teacher Trasfer||How to Apply Online Form Teacher Transfer|मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन इस प्रकार हो सकता है ट्रांसफर के लिए आवेदन|जिलों के अंदर पहले होंगे शिक्षकों के समायोजन फिर होंगे तबादले|अन्तर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक

 

मानव संपदा पोर्टल पर परफारमेंस इंडिकेटर (PI) के आधार पर मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया

मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली में निम्नलिखित चरणा होंगे

1. कर्मचारियों के परफारमेंस इंडिकेटर का सकलन।।
2. स्थानांतरण नीति के अनुसार स्थानांतरित किये जाने वाले कर्मचारियों का चिन्हीकरण।
3. कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण हेतु प्रेषित आवेदन पत्रों एवं विकल्पों का सकलना
4. पूर्व से रिक्त पदों (जिन्हें स्थानांतरण से भरा जाना हो) को डेटाबेस में अंकित कर स्थानांतरण हेतु उपलब्ध
रिक्तियों में समाहित करना ।
5. प्रशासनिक स्तर पर स्थानांतरण हेतु किए गए आदेश का अनुपालन करना ।
6. चिन्हिक्रत कर्मचारियों का उनके परफारमेंस की मेरिट के आधार पर यथासंभव उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के
स्थानों पर स्थानांतरण किया जाना।
स्थानांतरण आदेश की ड्राफ्ट कॉपी तैयार करना।
8. स्थानांतरण आदेश की ड्राफ्ट कॉपी के अनुमोदन के उपराप्त स्थानांतरण आदेश निर्गत करना तथा मानव सम्पदा
पोर्टल पर प्रकाशित करना ।

1.परफारमेंस इंडिकेटर (PI) इंडिकेटर का संकलन

मानव संपदा पोर्टल पर परफारमेंस इंडिकेटर (PI) के आधार पर मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया
मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली में निम्नलिखित चरणा होंगे :
1. कर्मचारियों के परफारमेंस इंडिकेटर का सकलन।।
2. स्थानांतरण नीति के अनुसार स्थानांतरित किये जाने वाले कर्मचारियों का चिन्हीकरण।
3. कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण हेतु प्रेषित आवेदन पत्रों एवं विकल्पों का सकलना
4. पूर्व से रिक्त पदों (जिन्हें स्थानांतरण से भरा जाना हो) को डेटाबेस में अंकित कर स्थानांतरण हेतु उपलब्ध
रिक्तियों में समाहित करना ।
5. प्रशासनिक स्तर पर स्थानांतरण हेतु किए गए आदेश का अनुपालन करना ।
6. चिन्हिक्रत कर्मचारियों का उनके परफारमेंस की मेरिट के आधार पर यथासंभव उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के
स्थानों पर स्थानांतरण किया जाना।
स्थानांतरण आदेश की ड्राफ्ट कॉपी तैयार करना।
8. स्थानांतरण आदेश की ड्राफ्ट कॉपी के अनुमोदन के उपराप्त स्थानांतरण आदेश निर्गत करना तथा मानव सम्पदा
पोर्टल पर प्रकाशित करना ।

manavsampadaTransferProcess
manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

 

 

2.कर्मचारियों द्वारा Parformance इंडिकेटर भरना

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

3.स्थानातरण निति में आने वाले कर्मचारियों का चिन्हांकन

 

मानव संपदा पोर्टल पर परफारमेंस इंडिकेटर (PI) के आधार पर मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया मानव संपदा में स्थानांतरण हेतु कर्मचारियो के चिन्हीकरण के लिए 3 विकल्पों का प्रावधान है.
1. वर्तमान पद पर निर्धारित अवधि की पूर्णता के आधार पर।
2. परफारमेंस इंडिकेटर की निर्धारित प्रतिशत के आधार पर।
3. उपरोक्त दोनों पर।
स्थानांतरण हेतु कर्मचारियों के चिन्हीकरण का कार्य विभागीय एडमिनिस्ट्रेटर के लॉग-इन से उपरोक्त तीनों विकल्पों के अनुसार किया जाएगा।उपरोक्त विकल्पों को आवश्यकतानुसार समायोजित करते हुए स्थानांतरण हेतु कर्मचारियों की वांछित सूची प्राप्त की जाएगी तथा चिन्हीकृत कर्मचारियों को स्थानांतरण के अगले चरण हेतु लाक किया जाएगा।


manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

4 .रिक्त पदों को प्रस्तावित करना

 

स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व रिक्त पदों (जिन पर स्थानांतरण किया जाना अपेक्षित है) को स्थानांतरण प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु विभागीय एडमिनिस्ट्रेटर के लॉग-इन में उपलब्ध ऑप्शन द्वारा दर्ज किया जाएगा।

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

5 . स्थानातरण हेतु अनुरोध करना

 

मानव संपदा पोर्टल पर परफारमेंस इंडिकेटर (PI) के आधार पर मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत सभी कर्मचारियों को स्थानांतरण हेतु आवेदन करने का प्रावधान उनके लॉग-इन पर उपलब्ध है । स्थानांतरण हेतु अनुरोध करने का विकल्प सभी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगा | कर्मचारी के स्थानांतरण नीति की परिधि में रहने या ना रहने का कोई प्रतिबंध नहीं है। स्थानांतरण हेत अनरोध करने के लिए कर्मचारी मानव संपदा पोर्टल पर अपने लॉग इन से स्थानांतरण मीनू में उपलब्ध स्थानांतरण अनुरोध- विकल्प का चयन करेगा ।
स्थानांतरण अनुरोध विकल्प के चयन के उपरांत मानव संपदा के प्रदर्शित पेज पर कर्मचारी को स्थानांतरण का आधार, स्थानांतरण हेतु विकल्प व स्थानांतरण का प्रकार (पारस्परिक या सामान्य) दर्ज कर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रेषित करना होगा।
पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन करने वाले कर्मचारी को आवेदन करते समय पारस्परिक स्थानांतरण करने वाले कर्मचारी का इ0एच0आर0एम0एस0 कोड भरना होगा तथा अपने आवेदन पत्र को संबंधित कर्मचारी से उसके लॉगइन पर स्थानांतरण मीन में उपलब्ध पारस्परिक अनुरोध स्वीकृत बटन द्वारा स्वीकृत कराना होगा । पारस्परिक आधार पर भरे गए आवेदन सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के उपरांत ही विचारणीय होंगे

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

6.स्थान्तरण से मुक्त रखने हेतु आवेदन

manavsampadaTransferProcess

7 . प्रशासनिक स्तर पर स्थान्तरण हेतु किये गए आदेशो का निस्तारण

 

मानव संपदा पोर्टल पर परफारमेंस इंडिकेटर (PI) के आधार पर मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर उच्च अधिकारियों से संदर्भित प्राप्त आवेदन पत्रों/ निर्देशों के अनुसार कर्मचारियों का चिन्हीकरण/ स्थानांतरण/ समायोज किया जाएगा। यह कार्य विभागीय एडमिनिस्ट्रेटर के लॉग-इन से मानव संपदा में उपलब्ध <प्रशासनिक स्थानांतरण विकल्प को चयन किया जाएगा ।

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

8.चिन्हीकृत कर्मचारियों की परफॉरमेंस की मेरिट के आधार पर स्थानातरण

 

इस प्रक्रिया में स्थानांतरण नियमावली में स्थानांतरण हेतु दी जाने वाली वरीयताओं (जैसे पति पत्नी के सरकारी सेवा में होने वाले कर्मचारी गंभीर बीमारी से ग्रसित कर्मचारी, शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारी आदि) को शामिल करते हुए चिन्हीकृत कर्मचारियों को उनकी परफॉर्मेंस इंडेक्स (PI) के आधार पर यथासंभव उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा । यह कार्य विभागीय एडमिनिस्ट्रेटर के लॉगइन से मानव संपदा में उपलब्ध <एक्जीक्यूट ट्रांसफर प्रक्रिया विकल्प को चयन कर किया जाएगा

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

9. स्थानातरण आदेश की ड्राफ्ट कॉपी तैयार करना

मानव संपदा पोर्टल पर परफारमेंस इंडिकेटर (PI) के आधार पर मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया

नीतिगत स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत संबंधित विभागीय एडमिनिस्ट्रेटर अपने विभाग के स्थानांतरण आदेश का प्रारूप तैयार कर स्थानांतरित कर्मचारियों को प्रारूप से लिंक करेंगे और स्थानांतरण आदेश की ड्राफ्ट कॉपी प्रिंट कर अनुमोदन हेतु सक्षम अधिकारी को प्रेषित करेंगे

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

manavsampadaTransferProcess

10.स्थानातरण आदेश का मानव संपदा पोर्टल पर प्रकाशन

 

मानव संपदा पोर्टल पर परफारमेंस इंडिकेटर (PI) के आधार पर मेरिट बेस्ड प्रस्तावित स्थानांतरण प्रणाली की प्रक्रिया

स्थानांतरण आदेश की ड्राफ्ट कॉपी के अनुमोदन के पश्चात इसे मानव संपदा पोर्टल पर पब्लिश ऑर्डर विकल्प का चयन कर संबंधित कर्मचारियों के अवलोकन एवम् अनुपालन हेतु प्रकाशित किया जाएगा।

 

इसको भी पढ़े :

कन्या सुमंगला योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे व कौन कौन डाक्यूमेंट्स जरुरत पड़ती है

निपुण भारत को और निपुण बनाने के लिए बाल वाटिका के तहत बालगीत और मनोरंजक कहानियां

 

Leave a Comment