Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सोशल मीडिया स्टार सोनू का जीवन परिचय | Viral Boy Sonu Biography In Hindi | What is Age , Habbits,Education,Languageof Sonu Kumar son of Bihar

Rate this post

सोशल मीडिया स्टार सोनू का जीवन परिचय | Viral Boy Sonu Biography In Hindi| viral boy sonu kumar biogrphy in hindi| Age of sonu kumar| Language of sonu kumar | dob of sonu kumar| Physic of sonu kumar | lambai kya hai sonu kumar ki| viral boy sonu kumar kaun  hai kaha ka rahne vala hai| Know about viral boy sonu kumar

Viral Boy Sonu Biography In Hindi– यदि आप बिहार के लोकप्रिय सोनू कुमार की जीवनी के बारे में पढ़ने आए हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह आ चुके हैं इस लेख के माध्यम से आपको बिहार के राजगीर जिला के रहने वाले सोनू कुमार की जीवनी बताई जाएगी|

 

सोनू कुमार कौन है ? (Who is Sonu Kumar)

सोनू कुमार एक 11 वर्ष का छोटा बच्चा है,जिसका हाल फ़िलहाल में मुख्यमंत्री नितीश कुमार से पढने के लिए गुहार लगाया था,वह विडियो रातो रात पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सोनू आज पूरा भारत में लोकप्रिये हो गये|Bihar Boy Sonu Kumar Wikipediaजानकारी के मुताबिक पता चला है कि सोनू नालंदा जिले के किसी छोटे से गांव में 30 बच्चे को ट्यूशन पढ़ाते हैं महज 11 साल की उम्र में 30 बच्चों को पढ़ाना यह कोई आम बात नहीं है |

सोनू कुमार

बिहार का सोनू पॉपुलर कैसे हुआ

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार किसी कार्य से अपने गांव आए हुए थे उसी कार्यक्रम में सोनू ने शिरकत की और कहा “सर सुनिए ना मुझे पढ़ना है प्लीज मदद कीजिए” उसके बाद तत्काल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोनू का अच्छे स्कूल में दाखिला कराने का निर्णय लिया|

शिक्षको के लिए विकल्प पत्र

आर्थिक रूप से कमजोर है सोनू के परिवार वाले

बिहार के नालंदा का रहने वाला सोनू एक गरीब परिवार से आता है वह अपने माता-पिता का सबसे बड़ा लड़का है जिस पर घर के साथ-साथ अपने आगे की कैरियर को बनाने की जिम्मेवारी है वैसे मैं सोनू अपने से छोटे क्लास के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है|

सोनू का गरीबी का कारण उसके पिता है क्योंकि बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी वह शराब के नशे में हमेशा धुत रहते हैं और अपनी जिम्मेवारी नहीं समझते हैं इसी चलते सोनू को अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती मजबूरन उसे सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाता है और बिहार के सरकारी स्कूल की पढ़ाई आप समझते ही होंगे

सोनू कुमार की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे(Some Information of Viral Boy Sonu)

नाम (Name) सोनू कुमार
जन्म तारीख(Date of birth) 1/1/2011
जन्म स्थान(Place) राजगीर(बिहार)
School Name सरकारी विद्यालय
शिक्षा(Education ) Class  6
धर्म (Religion) हिदू
देश(Country) भारतीय(Indian )
आदतें (Hobbies) पढाई करना, न्यूज़ देखना 
उम्र (Age) 11
मूल भाषा(Language ) हिंदी,भोजपुरी

सोनू ने की सोनू की मदद

सोनू के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के चर्चित और लोकप्रिय जर्नलिस्ट मनीष कश्यप ने सोनू के साथ एक इंटरव्यू किया था उसी वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड के चर्चित कलाकार सोनू सूद जिन्होंने करो ना काल में अपनी लोकप्रियता काफी बढ़ाई थी और खासकर बिहार के जनता को काफी मदद किया था सोनू सूद ने इस बार भी कुछ ऐसा ही काम किया जिससे वह सिर्फ ट्रेंडिंग में आ चुके हैं |

सोनू सूद को बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले सोनू के बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और अपनी मदद से सोनू का दाखिला पटना के एक इंटरनेशनल स्कूल Ideal International Public School बिहटा में करवा दिया और साथ ही साथ उन्होंने हॉस्टल की भी व्यवस्था बिल्कुल ही फ्री में कर दी अब सोनू को आगे पढ़ने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा

सोनू सूद ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर किया ट्वीट में लिखा सोनू ने सोनू की फुल्ली भाई स्कूल का बस्ता बांधी है अपनी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है |

 

तेज प्रताप में सोनू से ऐसा क्या कह दिया?

राजद नेता लालू पुत्र तेज प्रताप यादव ने जब सोनू से बात की तो तेज प्रताप ने सोनू से पूछा कि तुम बड़े होकर क्या बनोगे तो सोनू का जवाब आया मैं बड़ा होकर आईएएस ऑफिसर बनूंगा और अपने देश की सेवा करूंगा।

उसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेहनत और लगन से आईएएस बनो और तुम मेरे लिए काम करना जब तक तुम बड़े हो जाओगे तब तक मेरी सरकार बिहार में आ जाएगी उसके बाद सोनू का जवाब आया कि “हम किसी के अंडर में काम नहीं करेंगे” सोनू द्वारा कही गई यह बात पुरे सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और काफी सुर्खियां बटोर रही है।

इसको भी पढ़े :

धर्मराज कवि शायर कौन है क्या करते है कहाँ के रहने वाले है क्या इनकी जिंदगी है और उम्र क्या है

क्या बिहार का सोनू IAS बनेगा

FAQs

प्र. सोनू कुमार कौन है 

उत्तर- बिहार का लड़का है जिसकी उम्र 11 साल है और कक्षा 6 में पढ़ता है 

प्र. सोनू कुमार रातोरात कैसे पोपुलर हुवा ?

उत्तर- सोनू कुमार जब मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिलने पंहुचा और बोला साहब मेरी पढाई करवा दो तब से रातोरात पोपुलर हो गया 

प्र. सोनू कुमार अपने पिता के बारे में क्या बताया ?

उत्तर – उसने बतया जितने भी रुपया इकठ्ठा होते है वो दारू पी जाते है 

प्र. वायरल बॉय सोनू कुमार क्या बनना चाहता है ?

उत्तर- वायरल बॉय सोनू कुमार IAS बनना चाहता है 

प्र. सोनू कुमार को किसने किसने मदद के लिए कहा ?

उत्तर – सोनू सूद , खान सर और तेजप्रताप यादव 

प्र. सोनू कुमार बिहार का  बेटा किस स्कूल में पढने के ऑफर मिले ?

उत्तर-  नवोदय विद्यालय 

प्र. सोनू सूद का ऑफर सोनू कुमार ने क्यू ठुकराया ?

उतर- उसने कहा जब मुख्यमंत्री एडमिशन नही करवाएंगे तो मै आपके पास आऊंगा 

 

Leave a Comment